नेपाल : नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 7,557 हो गई है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि विनाशकारी भूकंप में 10,718 इमारतें नष्ट हो गईं, जबकि 14,741 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। भूकंप में करीब 1,91,058 मकान जमींदोज हो गए और 1,75,162 को आंशिक क्षति पहुंची है।
मंत्रालय ने बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिंधुपालचौक जिले को हुआ, जहां 2,911 लोग मारे गए, जबकि काठमांडू में 1,202 लोगों की मौत हुई थी। गौरतलब है कि 25 अप्रेल को नेपाल में भूकंप आया था, जिसका केंद्र काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर स्थित लमजुंग था। भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई थी।
भूकंप के बाद भारत सहित कई देशो ने संकट की घडी में नेपाल की मदद की थी। नेपाल में बचाव कार्य लगभग पूरा हो चूका है, और वहां की सरकार ने सभी देशो से अपनी-अपनी सेना नेपाल से वापस बुलाने के आग्रह किया है, नेपाल की सरकार के अनुसार राहत कार्य पूरा हो चूका है।