भौतिक विज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न जो आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में
भौतिक विज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न जो आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में
Share:

नई दिल्ली: आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. भौतिक विज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न जो आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में-

 

1. कार्य का मात्रक है ?
जूल

2. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
दूरी की

3. पारसेक इकाई है ?
 दूरी की

4. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
 प्रकाश वर्ष

5. दाब का मात्रक है ?
 पास्कल

6. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
कैण्डेला

7. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
1971

8. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
 कैलोरी

9. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
 एम्पियर

10. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
डायोप्टर

11. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
करेन्ट

12. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
बल

13. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
द्रव्यमान

14. अदिश राशि है ?
 ऊर्जा

15. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
संवेग

16. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
द्रव्यमान

17. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
संवेग संरक्षण

18. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
न्यूटन

19. पास्कल इकाई है ?
 दाब की

20. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
 जल की बहाव

ATMA में प्यून कम वॉचमैन पदों पर निकली भर्ती

एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी ने निकाली जॉब वेकेंसी

सामान्य ज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -