प्रतियोगी परीक्षा आ सकते है भूगोल के यह प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा आ सकते है भूगोल के यह प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास के प्रश्न आना तो लाज़मी है ही लेकिन उस इतिहास के प्रश्नो में जब भूगोल के प्रश्न आ जाए तो, विधार्थी काफी कंफ्यूज हो जाते है, जिसकी वजह से उनके नंबर कम हो जाते है तो चलिए जानते है भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है - 

हिराकुड परियोजना किस राज्य में है ?
(A) झारखण्ड
(B) म. प्र.
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर - उड़ीसा

काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है ?
(A) ताप्ती
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) नर्मदा
उत्तर- ताप्ती

लक्ष्मीबाई सागर बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) बेतवा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) केन
उत्तर-  बेतवा

टिहरी पनबिजली कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस एक नदी पर अवस्थित है ?
(A) अलकनन्दा
(B) मन्दाकिनी
(C) धौलीगंगा
(D) भागीरथी
उत्तर- भागीरथी

हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलज
(B) बेतवा
(C) घाटप्रभा
(D) रावी
उत्तर- घाटप्रभा

कर्नाटक में स्थित बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है ?
(A) दामोदर
(B) कोसी
(C) तुंगभद्रा
(D) भाखड़ा
उत्तर- तुंगभद्रा

हीराकुंड परियोजना किस नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करता है ?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) तापी
(D) महानदी
उत्तर- महानदी

जायकबाडी परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
उत्तर- गोदावरी

कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है ?
(A) हिमालय
(B) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(C) रॉकीज
(D) एण्डीज
उत्तर- रॉकीज

विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है ?
(A) रॉकीज
(B) आल्प्स
(C) एण्डीज
(D) हिमालय
उत्तर- एण्डीज
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

DU ने तय की डूसू चुनाव की तारिख

JEE में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में किया नाम दर्ज

MSBHSE ने जारी किए 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -