अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न
अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: पिछली प्रतियोगी परीक्षा में आपने देखा होगा की अर्थशास्त्र से संबंधित कई सारे प्रश्न आते है, जिसके उत्तर हर विधार्थियो को पता नहीं होते जिसकी वजह से उनके नंबर भी कम रह जाते है, तो चलिए आज हम अर्थशास्त्र से संबंधित उन्ही प्रश्नो के बारे में बात करते है -    

उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) सातवीं
उत्तर- द्वितीय  

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?
(A) उद्योग
(B) परिवहन एवं संचार
(C) ऊर्जा
(D) भारी उद्योग
उत्तर- परिवहन एवं संचार  

किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ? 
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर- द्वितीय  

भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) सातवीं
उत्तर- द्वितीय  

किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर- चतुर्थ

न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी
उत्तर-  पांचवी

सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
(A) 1987-92
(B) 1986-91
(C) 1985-90
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 1985-90

आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
(A) 1980-85
(B) 1982-87
(C) 1985-90
(D) 1992-97
उत्तर- 1992-97

निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) सातवीं
(D) आठवीं
उत्तर- आठवीं 

अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया ?
(A) पूर्व सोवियत संघ
(B) पोलैण्ड
(C) भारत
(D) चीन
उत्तर- पूर्व सोवियत संघ
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

IARI ने 25 पदों पर निकाली भर्ती

देना बैंक ने निकाली भर्ती

CRIDE ने निकाली 29 पदों पर भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -