रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि रसायन विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है कि हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल हल नहीं हो पाते लेकिन अगर हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही -

निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) एथनॉल
(B) ग्रेफाइट
(C) हीरा
(D) एल्कीन
उत्तर-  ग्रेफाइट

निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
(A) हीरा
(B) फुलेरिन
(C) ग्रेफाइट
(D) सभी
उत्तर- सभी

निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ?
(A) मेथनॉल
(B) एथेनॉल
(C) हेक्सेनॉल
(D) प्रोपेनॉल
उत्तर- एथेनॉल

कार्बन क्या है ?
(A) अधातु
(B) धातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अधातु

क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?
(A) 391K
(B) 334K
(C) 351K
(D) 111K
उत्तर- 334K 

साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?
(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल में
(C) दोनों प्रकार के जल में
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर- मृदु जल में

निम्न में कौन जल में अविलेय है ?
(A) एथाइन
(B) ग्लूकोज
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) अन्य
उत्तर- एथाइन

हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) बहुलक
(D) समावयवी
उत्तर- अपरूप

उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ?
(A) मिथेन
(B) ब्यूटेन
(C) इथेन
(D) बेंजिन
उत्तर-  इथेन

पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
(A) कोक
(B) आइसोप्रीन
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
उत्तर- ग्रेफाइट

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर के प्रश्न

ONGC ने 10 वी पास वालो के लिए निकाली भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -