बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर बायोलॉजी के प्रश्न विधर्थियो से पूछे जाते है, जिसकी वजह से उनके नंबर कम हो जाते है, ऐसा आपके साथ ना उसके लिए हम आपके सामने बायोलॉजी के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए. जिससे आपको आने वाले प्रतियोगी परीक्षा में मदद मिल सके- 

संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ?
(A) रेफ्लेसिया
(B) कैक्टस
(C) कमल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  रेफ्लेसिया

सामान्यतः अंकुरण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) हवा
(B) ताप
(C) जल
(D) प्रकाश
उत्तर- प्रकाश

किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ?
(A) बादाम
(B) साइकस
(C) मूंगफली
(D) ईख
उत्तर- साइकस

किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है ?
(A) गाजर
(B) आलू
(C) मूंगफली
(D) ये सभी
उत्तर- मूंगफली

नारियल का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) भ्रूणपोष
(B) पूर्ण बीज
(C) बीजावरण
(D) फलभित्ति
उत्तर-  भ्रूणपोष

सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) कीट
(B) पक्षी
(C) जल
(D) वायु
उत्तर- कीट

अनिषेकजनन प्रायः किसमे दिखायी देता है ?
(A) लीची में
(B) अंगूर में
(C) सभी तरह के फलों में
(D) आम में
उत्तर- अंगूर में

तना काट आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) केला
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) लीची
उत्तर-  गन्ना

निम्न में से किस एक की खेती पौधे का प्रतिरोपण करके की जाती है ?
(A) सोयाबीन
(B) सोरघम
(C) प्याज
(D) मक्का
उत्तर-  प्याज

एक सत्य फल परिवर्धित होता है ?
(A) पुष्पासन से
(B) दलों से
(C) अण्डाशय से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अण्डाशय से

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए AIESL ने निकाली जॉब

हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) ने 15044 पदों पर निकाली भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -