बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए बायोलॉजी के प्रश्न अक्सर विधार्थियो को काफी परेशानी देते है, यह परेशानी आपको ना उसके लिए हम आपके सामने बायोलॉजी के कुछ चुनिंदा प्रश्न लेकर आये है जो प्रतियोगी परीक्षा में आपकी काफी मदद करेंगे.    

बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
उत्तर- टेरिडोफाइट्स

एजोला है, एक ?
A) जलीय फर्न
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) लाइकेन
उत्तर- जलीय फर्न

निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) यूरिया
(B) एजोला
(C) खोई
(D) क्लास्ट्रीडियम
उत्तर- एजोला

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?
(A) टेरिडोफाइट्स में
(B) ब्रायोफाइट्स में
(C) मनुष्य में
(D) हाथियों में
उत्तर- टेरिडोफाइट्स में

किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ?
(A) जिम्नोस्पर्म
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
उत्तर- जिम्नोस्पर्म

सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?
(A) वन के विकास का
(B) सिलिसिफाईड पादपों का
(C) कवको के संवर्धन
(D) शैवालों के संवर्धन का
उत्तर- शैवालों के संवर्धन का

प्रोटीन जो कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है,किसके द्वारा संश्लेषित होती है ?
(A) अंत: प्रद्रव्यी जालिका
(B) द्वारा गोल्जिकाय द्वारा
(C) मुक्त राइबोसोम्स द्वारा
(D) बंधित राइबोसोम्स द्वारा
उत्तर-  मुक्त राइबोसोम्स द्वारा

निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है?
(A) चेचक
(B) तपेदिक
(C) मम्प्स
(D) पीलिया
उत्तर- चेचक

मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ?
(A) अवस्तम्भ मूल
(B) तन्तुमय मूल
(C) अपस्थानिक मूल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अपस्थानिक मूल

मूलांकुर से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं ?
(A) मूसला जड़ें
(B) श्वसन मूल
(C) तन्तुमय मूल
(D) अपस्थानिक मूल
उत्तर- मूसला जड़ें

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

भारत जुड़ा कुछ ऐसा सामान्य ज्ञान जो सभी को पता होना चाहिए

विजया बैंक ओपन जॉब वैकेंसी

यह है असफलता की वजह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -