प्रतियोगी परीक्षाओं में 'बायोलॉजी' के पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षाओं में 'बायोलॉजी' के पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: वैसे तो आजकल हर कोई मैथ्स, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान जैसे प्रश्नो को आसानी से हल कर देता है, लेकिन जब बायोलॉजी के प्रश्नो की बात आती  है, तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थी थोड़ा डर जाते है, ऐसे में हम आपके लिए बायोलॉजी के कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्न लेकर आए है जो प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे.      

1. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ?
टेरिडोफाइट्स

2. एजोला है, एक ?
 जलीय फर्न

3. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
एजोला

4. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?
टेरिडोफाइट्स में

5. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ?
जिम्नोस्पर्म

6. सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?
 शैवालों के संवर्धन का

7. प्रोटीन जो कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है,किसके द्वारा संश्लेषित होती है ?
मुक्त राइबोसोम्स द्वारा

8. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है?
चेचक

9. मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ?
 अपस्थानिक मूल

10. मूलांकुर से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं ?
मूसला जड़ें

11. श्वसन मूल मिलती है ?
 जूसिया में

12. निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है ?
आलू

13. अवस्तम्भ मूल पायी जाती है ?
गन्ने में

14. जड़े विकसित होती हैं ?
मूलांकुर से

15. गाजर है एक ?
 जड़
 

फिजिक्स के कुछ ऐसे प्रश्न जो अधिकत्तर पूछे जाते है प्रतियोगी परीक्षाओं में

भारत के इन खास ऐतिहासिक तथ्यों से आप आज तक होंगे अनजान

40 साल से कम है इन अरबपतियों की उम्र, फोर्ब्स ने जारी की सूची

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -