रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: अगर आपने पहले भी बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आपको ज्ञात होगा कि, उसमे किस तरह मैथ्स रीजनिंग के प्रश्न आते है, शायद कही ना कही उन्ही प्रश्नो की वजह से आपके नंबर भी कम रह जाते होंगे, ऐसे में हम आपके लिए रीजनिंग के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है जो प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है-

यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
उत्तर-  दक्षिण-पूर्व
 
एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
उत्तर-  दक्षिण

गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भाई
(B) मामा
(C) चाचा
(D) पिता
उत्तर- पिता

रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्मी है, लक्ष्मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ?
(A) चाचा
(B) चचेरा भाई
(C) दामाद
(D) ससुर
उत्तर-  ससुर

फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?
(A) चाची
(B) माता
(C) भतीजी
(D) बहन
उत्तर- बहन

राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?
(A) भाई
(B) भांजा
(C) मामा
(D) ममेरा भाई
उत्तर-  मामा 

विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?
(A) 3 किमी
(B) 5 किमी
(C) 8 किमी
(D) 6 किमी
उत्तर-  8 किमी

मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
उत्तर- दक्षिण

एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
उत्तर-  उत्तर

रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
उत्तर- पूर्व
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

DU ने तय की डूसू चुनाव की तारिख

JEE में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में किया नाम दर्ज

MSBHSE ने जारी किए 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -