प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
Share:

अपने देश के बारे में जानकारी रखना जरूरी है. मन्त्रालय में कौन किसे नियुक्त करने का अधिकार रखता है. यह सब जानना जरूरी है, ताकि जब चुनाव आये है या अपना हक़ मांगने की बात आये तो यह जानकारियां हमारे काम आये. पेश है आपके सामने प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से जुड़े कुछ तथ्य जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा में भी काम आएंगे.

● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति

● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी

● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा

● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास

● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी

● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री

● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा

● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह

● यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में

● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के

● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह

● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75

● मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय मंत्री

● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर

● कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है— विश्वास प्रस्ताव

● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति

● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से

● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल

● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई

● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ

ये भी पढ़े

BSNL ने जारी किये जूनियर लेखा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन

बिहार की 'सुपर-30' की तर्ज पर अब राजस्थान के मीणा दंपती ने बनाई 'सुपर-60'

जानिए भारतीय संविधान की कुछ धाराओं के बारे में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -