मौसम के मिजाज का सेहत पर विपरित असर
मौसम के मिजाज का सेहत पर विपरित असर
Share:

इंदौर : मौसम के मिजाज का लोगों की सेहत पर विपरित असर हो रहा है। इसके चलते लोग न केवल बुखार जैसी बीमारी से पीड़ित होने लगे है वहीं घबराहट और सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों के चलते भी चिकित्सकों के यहां मरीजों का तांता लगा हुआ दिखाई दे सकता है। वैसे तो नवरात्रि बीतने के साथ ही ठंड की दस्तक शुरू हो जाना था, लेकिन अभी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है।

हालांकि रात के समय हल्की ठंड जरूर लगती है, परंतु दिन में उमस बनी रहने के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। विशेषकर मौसम का असर बच्चों और बुजुर्गो पर हो रहा है। मौसम की मार से परेशान लोग चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों का तांता लगा हुआ है।

सावधानी रखने को कहा चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने के लिये कहा है। चिकित्सकों ने लोगों से यह कहा है कि वे तली गली वस्तुओं का सेवन कम से कम करें तथा फ्रीज का पानी पीने से भी बचे। इसके अलावा उमस या गर्मी से बचाव के लिये भी उपाय करने के लिये सलाह दी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -