IIT छात्रों को बड़ा झटका, फीस में भारी वृद्धि !
IIT छात्रों को बड़ा झटका, फीस में भारी वृद्धि !
Share:

नई दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि केंद्र सरकार एससी, एसटी के साथ-साथ दिव्यांग छात्रों को आईआईटी में मुफ्त शिक्षा की योजना बना रही है. इस बारे में औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी. इसके अलावा IIT की फीस 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख किए जाने से स्टूडेंट को बड़ा झटका लगा है, यह नए सेशन से लागू होगी.

गौरतलब है कि आईआईटी काउंसिल ने हाल ही में सुझाव दिया था कि IIT के अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस 90,000 हजार सालाना से बढ़ाकर 3 लाख कर दी जाए. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार एससी, एसटी के साथ-साथ दिव्‍यांग स्‍टूडेंट्स के लिए आईआईटी में मुफ्त शिक्षा दिए जाने की योजना बना रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि 5 लाख से कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चों को भी फ़ीस में 66 फीसदी छूट दी जाएगी. स्मरण रहे कि आईआईटी में एससी के लिए 15, एसटी के लिए 7.5 और ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण का नियम लागू है. फ़ीस में 66 फीसदी छूट दिए जाने से अन्य छात्रों को भी लाभ मिलेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -