अगर आप घर के वास्तुदोष को समाप्त करना चाहते हो तो इसे पढ़े.
अगर आप घर के वास्तुदोष को समाप्त करना चाहते हो तो इसे पढ़े.
Share:

जिस घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा होती है उस घर का हर कार्य बिगड़ता ही है उस घर में आये दिन कोई कोई किसी भी बात पर लड़ाई झगडे होते ही रहते है उस घर के सदस्यों का जीवन क्रोध ईर्ष्या घ्रणा में बीतता है. जिस घर में वास्तु दोष होता है वह घर कभी खुश नहीं रह सकता, उस घर में हर कार्य विपरीत परिणाम देता है. और हर वक़्त मन में बैचेनी बनी रहती है. तो आइये इसके निवारण के लिए कुछ जानकारी हम आपको देते है.

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष है तो हर पल आपके पास परेशानिया मंडराती रहती है घर में झगडे होते रहते है तो इसके निवारण के लिए घर में गुग्गल, पीला सरसो और लोबान जलाएं और इसका धुंआ पुरे घर में दिखाएं ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जायेगी.व आपसे मन मुटाव में परिवर्तन आएगा.

घर के पूजा स्थान पर हर मंगलवार को पंचमुखी दीपक जलाये कपूर इसके साथ ही अष्टगंध और कपूर की खुशबू घर में प्रतिदिन फैलाए.

घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष को कम करने के लिए मुख्य द्वार पर एक और केले का वृक्ष और दूसरी और तुलसी का पौधा लगाये.

बड़ा गोल आइना मकान की छत पर ऐसे लगाये जैसे घर की पूरी छाया उस आईने में दिखाई दे.

घर में टूटे फूटे बर्तन और टूटी खाट नहीं होनी चाहिए इनके रहने से घर में परेशानिया आती है और लड़ाई झगडे व मन मुटाव बना रहता है धन का संकट रहता है.

 

घर में रखोगे अगर यह वस्तु तो तरक्की आपके कदम चूमेगी

जाने अपने घर में हो रही परेशानियों का कारण और इसका निवारण

क्या आपने कभी सोचा है एस्ट्रॉनॉट्स कैसे धोते होंगे अपने बाल, देखिए वीडियो में

पूजा-पाठ करते समय कभी न करें ऐसी गलती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -