क्या आप तो नहीं करती परिवार से जुडी यह सबसे बड़ी गलती
क्या आप तो नहीं करती परिवार से जुडी यह सबसे बड़ी गलती
Share:

tyle="text-align:justify">क्या आप अपने परिवार से जुडी इन बातो को लेकर गलती तो नहीं करती हो, जी हाँ पति और ससुराल से जुड़ी कुछ एेसी बातें होती है, जो सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहे तो बेहतर होता है। यदि इन्ही बातों में किसी और को शामिल किया जा रहा है तो यह आपकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है, और यह भी सच है की सुनने वाला उस दौरान तो आपके साथ सहानुभूति दिखाएगा, लेकिन आने वाले समय में यही बातें आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। दूसरों से अपनी पारिवारिक बातें साझा करने से आप ही कमजोर होते हैं। ऐसे में कोशि‍श करें कि कुछ बातों को अपने तक ही रखें।इसलिए पति या ससुराल से जुड़ी इन छह बातों को किसी से भी शेयर न करें।
 
1. अपने घर की फाइनें‍शि‍यल कंडिशन के बारे किसी से बात न करें कि आपके पति कितना कमाते हैं, घर का मासिक खर्च कितना है, ईएमआई कौन भरता है और इसी तरह की दूसरी बातों को अपने तक ही रखना चाहिए।
 
2. सास-ससुर के साथ आपके संबंध कैसे हैं अौर उनको अापसे कितना प्यार हैं। ये बाते किसी से बिल्कुल न करें।
 
3. अपने पति के चरित्र और उसके चाल-चलन के बारे में किसी और से बात करती है तो इससे उन्हें तो नीचा दिखाती हैं ही साथ ही अपना मजाक भी उड़वाती हैं।
 
4. फैमिली प्लानिंग के बारे में किसी भी तीसरे से डिस्कस करना सही नहीं है। ये पूरी तरह आपका और आपके पति का मामला है।
 
5. बेडरूम में सीक्रेट्स को सीक्रेट ही बनाकर रखना चाहिए। इन बातों को दूसरों से शेयर करना गलत हो सकता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -