IELTS एग्‍जाम के जरिये विदेश में पढाई करने का मौंका
IELTS एग्‍जाम के जरिये  विदेश में पढाई करने का मौंका
Share:

आज पढाई का क्षेत्र इतना व्यापक हो गया हैं की लोग अपनी पसंद से कोर्स का और संस्थान का चयन कर अपना करियर बना सकते हैं.आप अपना करियर देश -विदेश में पढाई करके बना सकते हैं इसके कुछ नियमों और स्थितियों से गुजरना होता हैं जैसे योग्यता टेस्ट लिया जाता हैं. इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे विकसित देशों ने काम व पढ़ाई की इच्छा करने वाले उम्मीदवारों के लिए IELTS जैसी परीक्षाओं में पास होने की योग्यता तय कर रखी है. 

अब भारत में पढ़ाई कर रहे आम व कई बार खास स्टूडेंट्स को भी पता नहीं होता कि IELTS की बला क्या है? ऐसे में जानें IELTS के बारे में...
क्या है IELTS?

IELTS(International English Language Testing System) एक ऐसी परीक्षा का नाम है जिसमें अंग्रेजीभाषी देशों में काम व पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के अंग्रेजी ज्ञान का टेस्ट लिया जाता है.

कौन लेता है IELTS टेस्ट?

IELTS परीक्षा का साझा आयोजन University Of Cambridge ESOL Examinations (Cambridge ESOL), British Council और IDP करते हैं. इसे दुनिया में अंग्रेजी भाषा का सबसे ऊंचा मापदंड माना जाता है. 

IELTS को कहां है मान्यता?

IELTS को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड व इंग्लैंड जैसे देशों की यूनिवर्सिटी व रोजगार देने वाली संस्थाएं मान्यता देती हैं. इसके अलावा सारे सरकारी संस्थान व अप्रवासी संस्थाएं भी इसे मान्यता देती हैं.

कहां दी जा सकती हैं IELTS की परीक्षा?

आज दुनिया भर में IELTS के 1100 से ज्यादा परीक्षा केंद्र हैं. इनमें से अधिकांश ब्रिटिश काउंसिल, IELTS ऑस्ट्रेलिया समेत कई विश्वविद्यालयों और भाषायी स्कूलों द्वारा चलाए जाते हैं. विशेष जानकारी के लिए www.ielts.org पर जाएं. 

टेस्ट फॉर्मेट- 
इसमें 4 सब-टेस्ट होते हैं, या मॉड्यूल. पढ़ना, लिखना, सुनना और बोलना. स्टू़डेंट्स का सारी परीक्षाओं में बैठना अनिवार्य है. सारे स्टूडेंट्स को एक ही सुनने व बोलने वाले टेस्ट में बैठना पड़ता है, जबकि उन्हें पढ़ने व लिखने के लिए अलग-अलग टेस्ट देने पड़ते हैं. यह उनके द्वारा चुने गए एकेडमिक या सामान्य ट्रेनिंग मॉड्यूल पर निर्भर करता है. 

परीक्षा के मौके पर चारों सब-सेक्शन व उनके लिए तय समय- 
सुनना - 4 सेक्शन - 40 आइटम - 30 मिनट
सामान्य ट्रेनिंग पढ़ना- 3 सेक्शन - 40 आइटम - 60 मिनट
एकेडमिक पढ़ाई- 3 सेक्शन - 40 आइटम - 60 मिनट
सामान्य ट्रेनिंग लिखाई- 2 टास्क (150 से 250 शब्द) 60 मिनट
एकेडमिक लिखाई- 2 टास्क (150 से 250 शब्द) 60 मिनट
बोलना- 11 से 14 मिनट
कुल समय 2 घंटे 45 मिनट

IELTS Listening test - यह टेस्ट  आधे घंटे तक चलता है. इसमें 4 सेक्शन होते हैं, जिसे कैसेट टेप पर चलाया जाता है. यह मोनोलॉग और डायलॉग दोनों होता है. यह सिर्फ एक बार चलता है और सारे सवालों का जवाब सुनने के दौरान देना होता है. हालांकि जवाब देखने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है.

IELTS Reading test - यह टेस्ट 1 घंटे तक चलता है. उम्मीदवारों को एकेडमिक रीडिंग टेस्ट या सामान्य ट्रेनिंग री़डिंग टेस्ट दिया जाता है. इसमें टेस्ट तीन सेक्शन में होते हैं. इसमें डिफिकल्टी का लेवल बढ़ते क्रम में होता है.

IELTS Writing Test - यह टेस्ट भी 1 घंटे तक चलता है. इसमें भी उम्मीदवारों को एकेडमिक या सामान्य ट्रेनिंग मॉड्यूल से होकर गुजरना पड़ता है. इसमें स्टूडेंट्स को दो अलग-अलग स्टाइल में लिखना पड़ता है. इसमें कोई च्वाइस की सुविधा नहीं है.

IELTS Speaking test - इसमें उम्मीदवार का एकल साक्षात्कार होता है. इस साक्षात्कार को रिकॉर्ड भी किया जाता है. यह तीन हिस्सों में होता है. 
खुद का परिचय और साक्षात्कार -  इसमें कैंडिडेट को किसी भी तय टॉपिक पर 1 से 2 मिनट बोलना होगा. फिर एक दोनों ओर से चलने वाली बातचीत या संवाद. यह साक्षात्कार 10 से 15 मिनट तक चलता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -