U19 WC सेमीफाइनलः भारत ने लंका को दिया 268 रनों का लक्ष्य
U19 WC सेमीफाइनलः भारत ने लंका को दिया 268 रनों का लक्ष्य
Share:

मीरपुर : शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए. भारत के लिए अनमोलप्रीत सिंह(72) और सरफराज खान(59) ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 43 रनों का योगदान दिया. 

श्री लंका की ओर से असिता फर्नांडो ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा लाहिरू कुमारा और थिलन निमेश को 2-2 विकेट मिले.

भारत के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान इशान किशन ने पारी की धीमी शुरुआत की और पहले 8 ओवर्स में केवल 23 रन बनाए . पंत 28 गेंदों पर 14 रन बनाकर फर्नांडों की गेंद पर आउट हुए. अगली ही ओवर में किशन भी कुमारा की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. उन्होंने 25 गेंदों पर महज 7 रन बनाए. इसके बाद अनमोलप्रीत और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. 31वें ओवर में सरफराज 59 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए. इसके अलावा जफ़र 29 , लोमरोड़ 11 , डगर 17 , बाथम 1 , खान 1और अहमद ने 0 रन बनाए, 

भारतीय टीम:

ऋषभ पंत, इशांत किशन, अनमोल प्रीत सिंहस, सरफराज खान, अरमान जाफर, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोम रूर, मयंक डागर, राहुल बाथम, आवेश खान और खलील अहमद.

श्रीलंका टीम:

अविश्का फर्नांडो, कविन बंडारा, कामिंदु मेंडीस, चरित असालंका, सामुमु असाहान, विषाद रांदिका, वानिदू हसारंगा, दामिथा सिल्वा, लाहिरु कुमारा, थिलान निमेश और आसिता फर्नांडो.****

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -