iball ने लॉन्च किया andi sprindar जाने स्मार्टफोन के फीचर
iball ने लॉन्च किया andi sprindar जाने स्मार्टफोन के फीचर
Share:

Iball ने अपना नया स्मार्टफोन andi sprindar लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,099 रुपये है. इस फोन का सबसे अच्छा फीचर रिमोट एप्लीकेशन है. आप इस रिमोट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डीवीडी प्लेयर,टेलीविज़न सेट,सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल कर सकते है. यह एंड्राइड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसमें 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.

andi sprindar स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर,1GB रैम है. ग्राफिक के लिए माली- टी720 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. 8GB इनबिल्ट स्टोरेज जिसे आप बढ़ा भी सकते है. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा  है.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ए-जीपीएस,जीपीआरएस/ एज,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन,माइक्रो-यूएसबी दिया गया है. इस फोन की बैटरी 2100mah की है. यह आपको गोल्ड और वैन कलर में मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 21 भाषाओ और 9 सिस्टम लेंग्वेज को सपोर्ट करने की क्षमता है.    

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -