इयान बॉथम का भारत को लेकर बड़ा बयान, बोले : T-20 के अलावा भी क्रिकेट है
इयान बॉथम का भारत को लेकर बड़ा बयान, बोले : T-20 के अलावा भी क्रिकेट है
Share:

बर्लिन : पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम का मानना है कि भारत को समझना होगा कि खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप T20 के अलावा भी क्रिकेट है. लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के दौरान बॉथम ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'फिलहाल मैं भारतीय क्रिकेट से निराश हूं. क्रिकेट 20 ओवर के मैचों से कहीं अधिक है, उन्हें यह समझने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले मुझे हमेशा रोमांचित करते हैं, लेकिन फिलहाल मुझे नहीं पता कि क्या कहना है.

आप को बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के दौरे पर पिछली 2 सीरीज 0-4 और 1-3 के अंतर से गंवाई, जबकि 2012 में इंग्लैंड से घरेलू सीरीज में भी हार गया.

बॉथम ने आगे कहा कि 'भारत टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है. टीम के साथ ऐसा क्यों हो रहा है. क्या यह T-20 से संतुष्टता है. भारत को पता लगाना होगा.' भारत की ICC टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर होने पर बॉथम ने कहा, 'देखिए मुझे रैंकिंग समझ में नहीं आती. मेरे हिसाब से इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -