चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि वह इन दिनों अपनी बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली अपनी टीम की 24 रनों की जीत के बाद रैना ने कहा कि वह पहले ही तरह सकारात्मक मन से मैदान में उतरते हैं और खेल के हर पल का लुत्फ लेते हैं।
आईपीएल टी-20 डॉट कॉम ने रैना से हवाले से लिखा है, "मैंने आईपीएल के बीते सात संस्करणों मे ढेरों रन बनाए हैं और मुझे अपनी पारियों पर गर्व है। मैं हमेशा अच्छा खेलने का प्रयास करता हूं लेकिन इस सीजन में मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ ले रहा हूं। मैं भले ही 20-30 रन बना रहा हूं लेकिन दिमागी स्तर से मैं बहुत सकारात्मक हूं।"
इस सत्र में रैना ने 10 मैचों में 28 से औसत से 256 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 124 का रहा है। इस दौरान रैना ने दो अर्धशतक लगाए हैं। रैना आईपीएल में 3500 से अधिक रन बना चुके हैं। वह इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।