हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई हुंडई कोना, जाने खासियत
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई हुंडई कोना, जाने खासियत
Share:

अपनी बहतरीन गाड़ियों के लिए मशहूर बड़ी कार कंपनी हुंडई अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पश्चिमी देशो के बाजारों में उतारने को तैयार हैं। कंपनी अपने इस नये प्रोडेक्ट को हुंडई  B-SUV का नाम देगा। कंपनी इस मॉडल को जेनेवा मोटर शो 2017 में लॉन्च हो सकता है।  

क्या हैं खासियत
·हुंडई के यह मॉडल क्रेटाऔर ट्यूसॉन दोनों की कुछ खासियतों को समेटे हुए होगा। कोना एक जिला है जो हवाई बड़े द्वीप में है।
·हुंडई कोना को कंपनी पूरी दुनिया में ले जाना चाहती है जैसे टोयोटा C-HR, निसान ज्यूक, माज़दा CX-3 जैसी दूसरी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें हैं।
·इस कार को खासतौर पर विकसित देशों के बाजार जैसे यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ओसियानिया के लिए ही तैयार किया गया  ।
·यह आई-20 प्रीमियम हैचबैक प्लेटफार्म पर आधारित होगी पर इसके इंजन में न्यू जनरेशन आई३० वाले हो सकते हैं।    

इंजन-
·इसमें 1.0-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
·इसके 1.4-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन होगा।
·डीजल इंजन 1.6-लीटर CRDi टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर के साथ डीजल यूनिट में होगा, जिसका विकल्प यूरोपीय मार्केट के लिए दिया जाएगा।
·इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प होना चाहिए।

 

जानिए पल्सर 200NS बदलाव के बाद कैसी दिखेगी

लांच से पहले लींक हुई मारुती Swift Dzire की जानकारी

यामाहा की नई फैसिनो स्कूटर होगी 1 हजार रुपए महंगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -