होंठ के हिसाब से जाने व्यक्ति का स्वाभाव
होंठ के हिसाब से जाने व्यक्ति का स्वाभाव
Share:

व्यक्ति का चेहरा एक खुली किताब की तरह होता है, जिसके माध्यम से उसके व्यक्तित्व व स्वभाव के बारे में काफी कुछ आसानी से जाना जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं की किसी इंसान के होंठ, से उसके स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है.

उभरे हुए होंठ – जिनके होंठ उभरे हुए होते हैं, ऐसे लोग आमतौर पर मांसाहारी व छोटी बुद्धि वाले होते हैं. ये स्वयं को बहादुर दिखाते हैं, लेकिन अंदर से डरपोक होते हैं.

 लाल होंठ – इस प्रकार के होंठ कर्मठता के प्रतीक होते हैं. जिन लोगों के होंठ ऐसे होते हैं, वे जल्दी गुस्सा होने वाले व साहसी होते हैं. ये लोग वो काम भी आसानी से कर लेते हैं, जो दूसरों के लिए मुश्किल होता है. ये अपने काम के प्रति ईमानदार होते हैं.

रसिक होंठ – ऐसे होंठ लाल रंग के, चिकने व दिखने में कलात्मक होते हैं. जिन लोगों के होंठ ऐसे होते हैं, वे दिखने में सुंदर व आकर्षक होते हैं. इनके स्वभाव में अपनापन होता है. ये अपने जीवन में हर सुख प्राप्त करते हैं. इन्हें अपने जीवन में कई उपधब्धियां भी मिलती हैं.

संकुचित होंठ – ऐसे होंठ छोटे व पतले होते हैं, इनमें कोई रंग नहीं होता. जिन लोगों के होंठ ऐसे होते हैं, वे आमतौर पर दिखावा करने वाले होते हैं. ये सोचते हैं जो ये कर रहे हैं, वही ठीक है. ये थोड़ा कम बोलते हैं. इसलिए कई बार इन्हें घमंडी भी समझ लिया जाता है.

मोटे होंठ – अधिक थुलथुले, मांस से भरपूर होंठ जो देखने में बदसूरत लगते हैं. जिन लोगों के होंठ ऐसे होते हैं वे क्रोधी स्वभाव के होते हैं. कभी-कभी ये बहुत भावुक भी हो जाते हैं. इनका स्वभाव थोड़ा जिद्दी होता है.

जाने जनम के महीने से अपना स्वाभाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -