हबल ने खोला गैलेक्सी के निर्माण का राज
हबल ने खोला गैलेक्सी के निर्माण का राज
Share:

हाल ही में अंतरिक्ष से जुडी एक अहम जानकारी सामने आयी है, जिसमे गैलेक्सी निर्माण के बारे में जानकारी पता चली है. गैलेक्सी निर्माण का यह राज हबल द्वारा पता चला है. जिसमे शोधकर्त्ताओं ने ऐटेकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलीमीटर ऐरे (ALMA) की मदद से हबल की अलट्रा डीप फील्ड में 10 बिलियन वर्ष पुरानी गैलेक्सी का रास्ता खोजा है.

हाल में खोजे गए इस रास्ते में  बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन मोटोआक्साइड को भी देखा गया है. वही इस डिवाइस की मदद से वीजीबल और इनफ्रारैड लाइट डाटा को जोड़ कर पूरी तरह एक गैलेक्सी के गठन का पता लगाया गया है. जिसकी मदद से अब वैज्ञानिक गैलेक्सी निर्माण का 3D मेप तैयार कर सकते है.

आपको बता दे कि हबल टेलीस्कोप को 24 अप्रैल 1990 में लांच किया गया था. जिसके बाद से लगातार काम करते हुए अब इस डिवाइस ने अपना अहम योगदान दिया व 26 वर्ष बाद भी इसकी मदद से गैलेक्सी निर्माण का पता लगाया जा सका.

हॉकिंग ने एलियन्स से जुडी एक खास जानकारी की साझा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -