नई दिल्ली : चीनी हैंडसेट निर्माता हुवावे ने P9 को अप्रैल में P9 प्लस के साथ लांच किया था | जिसकी कीमत भारत में 39,999 रुपये रखी गयी और अगस्त में इसे भारत में लांच किया गया था । वही कंपनी ने दावा किया है की कंपनी ने अप्रैल से अब तक 90 लाख स्मार्टफोन बेचे है वही सितंबर में 60 लाख स्मार्टफ़ोन बेचने का दावा किया है | जिसका मतलब है कि दो महीने के अंदर हुवावे ने 30 लाख से ज्यादा डिवाइस बेचे हैं।
इस p9 की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल कैमरा है | P9 स्मार्टफोन में 12 अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है- एक कैमरे से रंगीन तस्वीरें कैद होती हैं जबकि दूसरे से मोनोक्रोम तस्वीरें। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन की इसी खासियत की वजह से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसके चलते 90 लाख मोबाइल बेच दिए गए | इस फोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले , 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है | टाइप-सी सपोर्ट करता है।