Huawei ने लॉन्च किया अपना नया 4G स्मार्टफोन
Huawei ने लॉन्च किया अपना नया 4G स्मार्टफोन
Share:

चीनी बाजार में Huawei कम्पनी ने अपना नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट का नाम Enjoy 5 रखा है, जिसकी कीमत लगभग 10,250 रुपए रखी गई है. आपको बता दे कि यूजर्स इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. जिसकी सेल 16 अक्टूबर, शुक्रवार को रखी जाएगी. इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन को चीन टेलिकॉम कैरियर बंडल के साथ लगभग 9,000 रुपए में खरीदा जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि Huawei इस स्मार्टफोन को अन्य देशों की मार्केट में अलग नाम से पेश करेगी. माना जा रहा है की इसका नाम ऑनर प्ले 5X (Honor Play 5X) हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में लाने का कोई प्लान नहीं बनाया है.

हुवाई एन्जॉय 5 में दमदार पावर वाली 4000mAh की बैटरी है. जो 20 घंटे का टॉक टाइम बैकअप और 24 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है. इस स्मार्टफोन को 5 इंच डिस्प्ले है, जो HD 720x1280 Pixel resolution क्वालिटी देती है. फोन एंड्रॉइड के वर्जन Lollipop 5.1 operating system पर रन करता है साथ ही कंपनी ने अपना इमोशन UI 3.1 OS भी दिया है.

ये स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core MediaTek (MT6735) Processor के साथ आता है. माली T720 GPU और 2GB रैम के साथ इंटरनल मेमोरी 16GB है, माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 13 Megapixel rear camera दिया है, LED फ्लैश के साथ आता है. दूसरी तरफ, इसमें 5-megapixel front-facing camera दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB OTG और माइक्रो-USB के ऑप्शन दिए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -