जाने कैसे करे आकस्मिक रोगों का इलाज
जगह
जाने कैसे करे आकस्मिक रोगों का इलाज जगह
Share:

आकास्मिक रोग व घटनाएं कभी बताकर नहीं आते हैं. इसलिए आपको इस बात की जानकारी रखना जरूरी है जिससे समय पर इंसान का उपचार हो जाए और अस्पताल ले जाने तक का समय मिल सके. एैसे में आपको बेहद सावधान और धैर्य रखना चाहिए. आकास्मिक रोग व घटनाएं जैसे अंग कटना, कांच निगलना, मोच आना, नाक में कुछ फंस जाना, आग से अंग का जलना आदि प्रमुख घटनाएं हैं.

हम आपको इस तरह की आकास्मिक घटनाओं में कैसे आयुर्वेदिक  प्राथमिक उपचार किया जाए. इस बात की पूरी जानकारी दे रही है.

मोच आना-दो चम्मच जीरा को 1 गिलास पानी में डालकर गर्म कर लें. फिर इस पानी से मोच वाली जगह पर कपड़े से सिकाई करें. एैसा करने से आपको मोच के दर्द से निजात मिलेगा.

चोट या खरोच लगने पर- चोट या खरोच लगने पर प्याज का टुकड़ा खरोच वाली जगह लगाने से सूजन व चोट में आराम मिलता है.

नमक के गर्म पानी से चोट वाली जगह पर सिकाई करने से सूजन उतर जाती है.

अंग के जलने पर- आग से यदि कोई अंग जल गया हो तो एैसे में जले स्थान पर ग्लिसरीन लगा दें. इससे जली हुई जगह पर छाले नहीं पड़ते और जलन भी कम हो जाती है.

कांच खाने व कांच चुभने पर - यदि गलती से किसी ने कांच खा लिया हो तो घबराएं नहीं. एैसे में उसे उबले आलू खिलाएं. या पेट भर दही का सेवन करा दें.इसबगोल की 12 ग्राम भुस्सी को गर्म दूध के साथ उस इंसान को खिला दें.

गुड और अजवाइन को हल्का गरम करके कांच चुभने वाले स्थान पर लगाने से कांच खुद बाहर आ जाता है. 

मोटापे से परेशान है तो करे पपीते और काली मिर्च...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -