जाने कैसे बंद करे यू ट्यूब पर परेशान करने वाले फीचर
जाने कैसे बंद करे यू ट्यूब पर परेशान करने वाले फीचर
Share:

अगर आप यू-ट्यूब यूजर है और काफी समय आप यू-ट्यूब पर बिताते हैं लेकिन आपको बीच-बीच में कोई ना कोई फीचर आकर आपका समय बर्बाद करता हैं लेकिन ये अच्‍छी बात है कि आप अपनी इच्‍छानुसार इस विकल्‍प को अक्षम बना सकते हैं और इसे चाहें तो परमानेंट कर दें या चाहें तो अपनी आवश्‍यकतानुसार सेट कर लें। लेकिन अब आप परेशान ना हों क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे स्टेप के बारें में बताने जा रहे हैं कि आपको इस प्रकार के फालतु फिचर से निजाद कराएंगा।

क्या है तरीका-

वीडियो देखने से पहले अक्षम करना यह सबसे आसान तरीका है।

जब आप वीडियो को देख रहे हों और ये आ जाये तो आप ठीक उसी समय उसे डिसेबल कर सकते हैं।

इसके लिए, आपको क्रास पर क्लिक करना होगा। लेकिन ऐसा आपको हर बार करना पड़ सकता है, जितनी बार भी एनोटेशन आएंगे।

करंट वीडियो के लिए एनोटेशन को डिसेबल करना आप जिस वीडियो को देख रहे हों, उसी समय एनोटेशन को डिसेबल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको मेन्‍यू बार के गियर आइकॉन में जाकर उसे बंद कर देना होगा। इसके बाद, आपको प्रेजेंट वीडियो में एनोटेशन नहीं दिखाई देंगे।

परमानेंट ही एनोटेशन को डिलीट कर देना अगर आप कभी भी वीडियो देखने के दौरान एनोटेशन नहीं देखना चाहते हैं तो इसकी सेटिंग में परिवर्तन कर दें।

इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर "Show annotations and in-video notifications" पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से आप इस आप आराम से अपना यू-ट्यूब यूज कर सकते हैं।

 

Video : जब पाकिस्तानी ने सिख से कहा 'निकलन जाओ हमारे मुल्क से' ऐसा था लोगो का रिएक्शन

यूट्यूब पर से वॉलमार्ट, पेप्सिको सहित कई कंपनियों ने एड हटाए

Video : देखिये दंगल गर्ल के Sexy डांस मूव्स

Video :'शेप ऑफ़ यू' पर शानदार ओडिसी क्लासिकल डांस

Video : तापसी पन्नू के साथ इंटरव्यू शेयर करते नजर आये कॉमेडियन ज़ाकिर खान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -