कैसे बचाये स्मार्टफोन की बैटरी

कैसे बचाये स्मार्टफोन की बैटरी
Share:

नई दिल्ली : लगातार नए नए फोन बाजार में लांच हो रहे है | बाजार में बड़े बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन है लेकिन उनकी बैटरी मोबाइल के अनुपात के हिसाब से कम होती है | ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या आती जब हमसे जरुरत हो और बैटरी लो हो जाती है | आज हम आपको बताते कैसे आप अपनी बैटरी की लाइफ को बचा सकते है कुछ जरूरी बातो को ध्यान में रख कर

1 - आप सेटिंग में जा कर बैकग्रॉउंड में चल रहे एप को बंद कर दे |

2 - अगर अपने कोई क्लीनिंग एप या सिक्योरिटी एप इनस्टॉल किया है तो उसे अनइन्सटॉल कर दे क्योंकि मोबाइल में ये बैकग्राउंड में चलते रहते है |

3 - अगर अपने कोई लाइव थें या वाल्पपेर लगाया हुआ है तो उसे भी हटा दें क्योंकि लाइव वॉलपेपर सबसे ज्यादा बैटरी खाता है |

4 - एप्स अपडेट करें एेसा करने से एप्स पाॅवर कम कंज्यूम करेंगे।

5 - र्इमेल, ट्विटर आैर फेसबुक पोलिंग को कम करें सभी मैसेजिंग एप्स पर मैनुअल पोलिंग मोड सेट कर दें।

6 - बेकार के हार्डवेयर रेडियो आॅफ करें। एलटीर्इ, एनएफसी, जीपीएस, वार्इफार्इ आैर ब्लूटूथ में से जो रेडियोज काम नहीं आ रहे हैं उनको आॅफ कर दें।

7 - ब्राइटनैस कम करें आैर आॅटोमेटिक ब्राइटनेस बंद कर दें।

8 - बेकार के होम स्क्रीन विजेट आैर वाॅलपेपर हटा दें अगर होम स्क्रीन का कोर्इ विजेट या आइकन काम नहीं अा रहा हो तो उसे आॅफ कर दें।

9 - एक्स्ट्रा पाॅवर सेविंग मोड यूज करें इस मोड को आॅन करने से वह लिमिटेड काम कर पाता है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -