कैसे करे फेसबुक का ऑटोप्लेइंग वीडियो फीचर एनेबल
कैसे करे फेसबुक का ऑटोप्लेइंग वीडियो फीचर एनेबल
Share:

फेसबुक के द्वारा हाल ही में ऐप और वेब यूजर्स के लिए फेसबुक ऑटोप्लेइंग वीडियो फीचर एनेबल कर दिया है. यह फीचर्स उन लोगो के लिए तो बहुत अच्छा है जिनके पास फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन और फेसबुक वीडियोज को देखने का शौक है. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्हें ये फीचर बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा. क्योंकी इसमें ज्यादा डाटा खर्च होता है. जानिए कैसे कुछ सेटिंग्स की मदद से इस ऑटोप्लेइंग वीडियो फीचर को बंद कर सकते है.

1. अगर आप वेब पर फेसबुक चला रहे हैं तो इन स्टेप्स की मदद से फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो को बंद करने की स्टेप्स-

स्टेप 1- फेसबुक में विडिओ सेटिंग पेज पर जाएं. स्टेप 2- इसमें Auto-play videos के आगे Default में जाकर इसे ऑफ कर दें.

2. अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फेसबुक चलाते है तो-

स्टेप 1-फेसबुक ऐप में तीन हॉरिजोंटल लाइन पर टैप करें.

स्टेप 2- स्क्रॉल करके नीचे जाएं. इसमें App Settings पर टैप करें.

स्टेप 3- Video Auto-play पर टैप करें. इसके बाद आपको 3 ऑप्शन्स दिखाई देंग. अगर आप वीडियो को ऑटोमैटिक प्ले नहीं करना चाहते तो Off ऑप्शन चुन ले. अगर आप जब आप वाई-फाई से डाटा यूज कर रहे हों तब वीडियो प्ले Wi-Fi only ऑप्शन चुन सकते हैं.

3. लेकिन अगर आप आईफोन यूजर हैं तो इन स्टेप्स की मदद से ऑटोप्ले वीडियो को बंद कर सकते है-

स्टेप 1- फेसबुक ऐप में तीन Horizontal line पर टैप करें.

स्टेप 2-स्क्रॉल करते नीचे जाएं और Settings पर क्लिक करें. इसके बाद Account Settings पर टैप करें.

स्टेप 3- वीडियोस एंड फोटोज ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद Auto-play और फिर Never Auto-play Videos ऑप्शन को सिलेक्ट कर आप इसे बंद कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -