कल और आज में, बदला हुआ आपका आईफोन
कल और आज में, बदला हुआ आपका आईफोन
Share:

आईफोन की अगर बात करे तो दुनिया के सभी फ़ोन्स में आईफोन्स का कुछ अलग ही जलवा है, हालहि में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लांच किया, आईफोन्स के लवर दोनों फ़ोन्स में डिफरेन्स बखूबी जानते होंगे, तो चलो आज जानते है कि आपका आईफोन का और कितना चेंज हुआ. 

1)वजन : एप्पल का सबसे पहले जो आईफोन आया था वो आया था 2007 में, जिसका वजन कुछ 137 ग्राम था पर समय के चलते ,हालहि के आईफोन्स 6 ऐस प्लस का वजन 113  ग्राम है. 

2) स्क्रीन साइज: कंपनी ने स्क्रीन साइज के हिसाब में तरक्की है, सबसे पहले आईफोन में 3.5 इंच का स्क्रीन था पर मौजूद आईफोन में बड़ा कर यह 5.5 इंच कर दी गयी है. 

3) कैमरा  :  फीचर्स कि बात करे तो आम तौर पर फ़ोन में बढ़िया क्वालिटी, लोग फ़ोन के कैमरे कि क्वालिटी देख के कृते है , कंपनी सबसे पहले 2  मेगापिक्सल के साथ आयी थी पर आज कंपनी का लेटेस्ट फ़ोन  12 मेगापिक्सल कर दिया गया है,

4) रैम की क्षमता : पहले के आईफोन्स में रैम 128KB  रैम दी जाती थी पर अब यह बड़ा कर 2GB कर दी गयी है.

5)इंटरनल मेमोरी : पहले इंटरनल मेमोरी 16GB  की थी जाती थी पर अब यह 64GB  कर दी गयी है. 

6)बैटरी : पहले वाले आईफोन्स में आपको बैटरी 1400mAh  वाली मिलती थी पर अब यह बढ़ाकर 1642  तक कर दी गयी है. 


आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

IPhone 7 और IPhone 7 Plus को खरीदने का सपना हो सकता है सच, मिल रही है भारी छूट

IPhone 7 Plus पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon पर iPhone 6 मिल रहा मात्र 20449 रुपये में

ये है आकर्षक ऑफर, iphone पर लगी डिस्काउंट की झड़ी

Iphone 8 को लेकर फिर से हुआ नया खुलासा, इन फीचर्स के साथ होगा लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -