कैसे बनवाए वाहन चलाने के लिए लाइसेंस
कैसे बनवाए वाहन चलाने के लिए लाइसेंस
Share:

बिना कानून की इजाजत के कोई भी शख्स वाहन नही चला सकता। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत सभी को होती है। लेकिन स्थायी लाइसेंस के मिलने से पहले हमे लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है उसके बाद ही यातायात विभाग आपको स्थायी लाइसेंस उपलब्धं कराता है।  

कैसे करे आवेदन-

• कैसे आवेदन करें और लर्निंग लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए क्या-क्या् प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी ने एक लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकतें है।
• समय पर लाइसेंस प्राप्त करने के दो बातों की जानकारी होना बहुत ही आवश्यतक होती है पहली बात कि जरूरी दस्ता वेज, और पूरी प्रक्रिया।
• बस जरूरत है आपको थोड़ा गौर करने की आप अपने नजदीकी आरटीओ विभाग के कार्यालय में जायें और वहां से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र हासिल करें।
• उसके बाद आप तत्कािल की खीचीं हुई पासपोर्ट आकार की फोटो, और आईडी प्रूफ आदी इस एकत्र करें। आईऐ हम आपको बतातें है कि, आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

दस्तावेज- 
कौन-कौन से दस्ता वेज आपके लाइसेंस के लिए मान्य होतें है। निचे दिये गये दस्तासवेजों में किसी का भी प्रयोग आप आईडी प्रूफ के तौर पर प्रयोग कर सकतें है।
• राशन कार्ड
• एलआईसी
• पासपोर्ट
• बिजली का बिल
• पानी का बिल
• टेलिफोन का बिल
• स्कूटल प्रमाण पत्र
• पैन कार्ड
• जन्मट प्रमाण पत्र
 
भारत में क्या कानून-
• भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमानुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष तक की होनी चाहिए।
•16 वर्ष से 18 के बीच के लोंगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है।
• इस उम्र के लोगों के लिए सरकार 50 सीसी की क्षमता की दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति प्रदान करती है।
• इतना ही नहीं इस उम्र के बीच के आवेदनकर्ताओं को अपने परिजनों द्वारा मंजूरी पत्र भी जमा करना पड़ता है।
• इस लाईसेंस से उन्हे मोटरसाइकिल और हल्के  वाहनों को चलाने की मंजूरी मिलती है।
• 20 वर्ष या फिर उससे ज्यादा वाले ही व्यावसायीक वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकतें है।
• इतना ही नहीं ऐसे आवेदनकर्ता के पास पहले से ही हल्‍‍के वाहनों को चलाने हेए ड्रा‍इविंग लाइसेंस होना चाहिए।

 

फोर्ड ने इस कार को बनाने से इंकार करके की थी बहुत बड़ी गलती

हीरो और Uber के साझेदारी से चालु हो सकती बाइक टैक्सी सेवा

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -