होंडा की डब्ल्यूआरवी खरीदने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
होंडा की डब्ल्यूआरवी खरीदने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
Share:

जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही अपनी डब्ल्यूाआरवी को लांच किया हैं। और अब लॉन्चिंग के लगभग एक महीने बाद होंडा डब्ल्यूीआरवी की मांग में अचानक बढ़ गई है। कंपनी के पास ज्यादा बुकिंग आने की वजह से कंपनी ने  कार की वेटिंग 45 दिन तक कर दी है। 

क्या कहते है डीलर्स-
इस पर होंडा डीलर्स ने कहा कि कार के लोवर वेरिएंट की वेटिंग अवधि एक माह की है तो वहीं इसके टॉप वेरिएंट की वेटिंग अवधि 45 दिन तक पहुंच गई है। इसकी वेटिंग अवधि कलर विकल्पों पर भी निर्भर करती है। सफेद रंग की डब्ल्यूटआरवी तो आपको मिल जाएगी लेकिन कैरिलयन रेड के लिए इंतजार करना पड़ेगा। डब्ल्यू आरवी इस रंग में सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। जाने इसकी खासियत,

खासियत-    
1.डब्ल्यूतआरवी 1.5 लीटर डीजल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्धक है। 
2.इसके बेस मॉडल पेट्रोल की कीमत 7.75 लाख रुपये व इसके टॉप मॉडल डीजल की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। 
3.इसके ऑटोमेटिक की मांग खूब आ रही है और उम्मीद की जा रही है कि बाजार में कभी भी इसके ऑटोमेटिक विकल्प को कंपनी पेश कर सकती है। 
4.अब तक होंडा डब्ल्यूटआरवी के लिए कंपनी को 12 हजार बुकिंग मिल चुकी है।

 

रेनॉल्‍ट जल्द भारत में लांच करेगा पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक डस्टर, जाने कीमत

टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टाट स्पोर्ट्स भारत में 3 मई को होगीं लांच

2018 तक लांच होगी उड़ने वाली टैक्सी

डैटसन की यह नयी कार जून में आने को तैयार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -