जब बॉलीवुड ने कई बार किया हॉलीवुड के किरदारों को कॉपी
जब बॉलीवुड ने कई बार किया हॉलीवुड के किरदारों को कॉपी
Share:

दुनिया हर कोई एक दूसरे की कॉपी करता है। कहीं किसी के पास कुछ न्य दिख जाये तो उसे झट से चुरा लिया जाता है। एक कथन हैं न जो पिकासो ने कहा है -"अच्छे कलाकार नकल करते हैं और महान कलाकार चुरा लेते हैं" .जी हाँ,ये बात बॉलीवुड पर तो एकदम फिट बैठती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले शो हो या कोई फिल्म। हर किसी में आपको किसी न किसी हॉलीवुड के शो या कलाकार की नक़ल करते हुए मिलेगा ही। हिंदी टीवी शो वालों को कुछ और नही मिलता तो वो लोकप्रिय हिंदी गांनों के ऊपर ही शो शुरू कर देते हैं। और इन्हें हॉलीवुड के किरदार चुराने में बिलकुल भी झिझक महसूस नही होती। जैसे अब इन नमूनों की ही देख लीजिये।

* इतना करो न मुझे प्यार और ,

* बड़े अच्छे लगते हैं।

1. रोहित खुराना - 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' में एक जैक स्पैरो के रूप में नज़र आये थे।

2. एकता कपूर के शो ‘कहानी हमारे महाभारत की’ सीरियल में कुछ किरदार 300 (स्पार्टन) के चुराए गए थे।

3. 'प्यार की ये एक कहानी’ के निर्माताओं Twilight की कहानी ही नही चुराई बल्कि उनके किरदार भी चुरा लिए।

4. रघु ने मैक्स पेन की तरह दिखने के चक्कर में सारी हदें तोड़ दीं।

5. बाल वीर ने मैगनेटो को श्रद्धांजलि देने के चक्कर में मैगनेटो की पोशाक पेहेन ली।

6. जब खाल ड्रोगो ने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सीरियल में मेहमान की भूमिका निभाई।

7. C.I.D. को और कुछ नही मिला तो जोकर को ही कॉपी कर लिया।

8. ‘बाल वीर’ के निर्माताओं ने डिज़्नी के एक किरदार को भी चुरा लिया ,और ये सोच बैठे कि किसी को पता भी नही चलेगा।

जापान अपनी तकनीक में ही नही बल्कि आर्किटेक्चर में भी है माहिर

बाल बेचकर कमा लिए 2 करोड़ रुपये

आखिर क्यों होता है बर्फ का रंग सफ़ेद

कुछ इस तरह पड़े थे इन फेमस ब्रांड्स के नाम

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -