23 मई के इतिहास की कुछ ऐसी बातें-अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस
23 मई के इतिहास की कुछ ऐसी बातें-अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस
Share:

23 मई का इतिहास - आज के इतिहास की कुछ ऐसी बातें हम आपको याद दिलाते है ,हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है,

23 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1420- आस्ट्रिया और सीरिया से यहूदियों को निकाला गया.
1805- गवर्नर-जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के अंतर्गत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की थी.
1915 - प्रथम विश्व युद्ध के समय इटली ने आस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की थी.
1949 - पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया.
1977 - बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया.
1984 - बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फ़तह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
1999 - योहानिस रौ संघीय जर्मनी के नये राष्ट्रपति नियुक्त.
2001 - पाकिस्तान का भारत को एम.एफ़.एन. का दर्जा देने से पुन: इंकार.
2004 - बांग्लादेश में तूफ़ान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 डूबे. सिंगापुर में जहाज़ के टैंकर से टकराने के कारण 4000 कारें डूबी.
2008 -
भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. अंतर्राष्ट्रीय संस्था इण्टरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्ट्रेण्ड्राइजेशन द्वारा डिस्टिलरी को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया. सोमालिया के समुद्री अपहर्ताओं ने भारतीय कर्मियों वाला जहाज़ छोड़ा. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से नाता तोड़ा.
2009 - भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति 'रोह मू ह्यून' ने अपने घर के नज़दीक पहाडियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की.
2010 - मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन की अध्यक्षता में भारत के उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बिना विवाह किये महिला और पुरुष का एक साथ रहना अपराध नहीं माना.

23 मई को जन्मे व्यक्ति
1919 - महारानी गायत्री देवी - जयपुर राजघराने की राजमाता थी.
1923 - अन्नाराम सुदामा - राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार.
1949 - ऐलन गार्सिया - पेरू के पूर्व राष्ट्रपति.

23 मई को हुए निधन
2010 - कानू सान्याल- नक्सली आंदोलन के जनक भारतीय
2010 - वेतुरी सुंदरम्मा मूर्ति, तेलुगु चलचित्र गीतकार (ज. 1936)
2011 - चन्द्रबली सिंह - एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक.
1930 - राखालदास बंद्योपाध्याय - प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता.

23 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस

21 मई का इतिहास -आज के दिन मनाया जाता है बलिदान दिवस

20 मई का इतिहास-प्रसिद्ध कवी सुमित्रानंदन पंत का जन्म और गयाप्रसाद शुक्ल का निधन

19 मई का इतिहास - आज के दिन जन्मे थे देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी

18 मई के इतिहास की वो कुछ खास बातें - जरा आप भी तो जानें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -