जानिए क्या कहता है आज 13 मई का इतिहास
जानिए क्या कहता है आज 13 मई का इतिहास
Share:

आज 13 मई के इतिहास की वो बातें जो शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है

13 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1918 - भारत ने राजस्थान के पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किए 
1995 - चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स 1995 बनीं.
1998 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने परमाणु परीक्षण के विरोध में भारत के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध की घोषणा की, जापान ने भारत को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगायी, ट्रिनडाड एवं टोबैगो की सुन्दरी बेंडी फ़िट्ज विलियम मिस यूनिवर्स 1998 बनीं.
1999 - जापानी छात्र के नागुयी विश्व की सात सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र (25 वर्षीय) का पर्वतारोही बना.
2000 - मिस इंडिया लारा दत्ता ने साइप्रस में सम्पन्न प्रतियोगिता में मिस यूनीवर्स -2000 का ख़िताब जीता.
2003 - रियाद में आत्मघाती हमलों में 29 व्यक्ति मारे गये.
2008 - पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सभी नौ मंत्रियों ने जजों की बहाली के मुद्दे पर इस्तीफ़ा दिया.
2010 - भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को 2010 के निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

13 मई को जन्मे व्यक्ति
1901 - मथुरा प्रसाद मिश्र वैद्य - स्वतंत्रता सेनानी.
1905 - फ़ख़रुद्दीन अली अहमद - भारत के भू. पू. राष्ट्र्पति, आपात स्थिति की घोषणा के कारण इनका कार्यकाल काफ़ी अलोकप्रिय रहा.
1918 - टी. बालासरस्वती - 'भरतनाट्यम' की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना.
1956 - कैलाश विजयवर्गीय - मध्य प्रदेश सरकार में 'भारतीय जनता पार्टी' के राजनेता.

13 मई को हुए निधन
2016 - बाबा हरदेव सिंह - भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु थे.
2006 - हेमलता गुप्ता - प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक थीं.
2001 - आर. के. नारायण - अंग्रेज़ी में लिखने वाले उत्कृष्ट भारतीय लेखकों में से एक
2011 - बादल सरकार - प्रसिद्ध अभिनेता, नाटककार, निर्देशक और इन सबके अतिरिक्त रंगमंच के सिद्धांतकार.
1951 - हसरत मुहानी - लखनऊ के प्रसिद्ध शायर.
1626 - मलिक अम्बर - मध्यकालीन भारत के सबसे बड़े राजनीतिज्ञों में इसकी गणना की जाती थी.

12 मई का इतिहास -आज मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

जानिए क्या कहता है आज 11 मई का इतिहास -आखिर कुछ तो है खास

10 मई 1857 के दिन आरंभ हुआ था भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -