जरा आप भी जानें-13 जून के इतिहास की वो बातें
जरा आप भी जानें-13 जून के इतिहास की वो बातें
Share:

13 जून के इतिहास की कुछ ऐसी बातें हम आपको याद दिलाते है ,हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है,

13 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1420 - जलालुद्दीन फ़िरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा.
1940 - जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर की हत्या कर उस हत्याकांड का बदला लेने वाले भारतीय ऊधमसिंह को लंदन में फाँसी दे दी गई.
1993 - किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
1997 - दिल्ली के उपहार सिनेमाघऱ में आग लगने से 59 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए.
2001 - नेपाल शाही परिवार हत्याकांड में दीपेन्द्र की प्रेमिका देवयानी का जांच आयोग के समक्ष गवाही से इन्कार.
2002 - 1972 के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल समझौते की समय सीमा समाप्त.
2003 - डेनियल अखमितोव कजाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
2004 - लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में राष्ट्रपति जोसेफ़ कबीला के ख़िलाफ़ तख्ता पलट का प्रयास विफल. ईराक के विदेश उपमंत्री बासम सालिह कुन्बा की हत्या.
2005 - ईरान 2009 के अन्त से 25 वर्षों के लिए भारत को तरल प्राकृतिक गैस का निर्यात करने पर सहमत.
2006 - नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया.

13 जून को जन्मे व्यक्ति
1944 - बान की मून - संयुक्त राष्ट्र संघ के आठवें महासचिव थे.
1923 - प्रेम धवन, हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गीतकार

13 जून को हुए निधन
2016 - मुद्राराक्षस - भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार थे.
2012 - मेहदी हसन - प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक

11 जून का इतिहास -आज के दिन हुआ था महान स्वतन्त्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म

10 जून के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

9 जून का इतिहास - आज के दिन जन्मी थी किरण बेदी, भारत की प्रथम महिला आइ.पी.एस

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ऐसे प्रश्न

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -