उद्योग जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड HUL के शुद्ध लाभ में मजबूती नजर आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2016 को समाप्त अंतिम तिमाही में 7.02 फीसदी मजबूत होकर 1089.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
जबकि साथ ही यह भी बता दे कि कंपनी को बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 1,018.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
इस प्रकार से एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बीएसई को सुचना देते हुए अपने बयान में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 3.36 प्रतिशत बढ़कर 7,809.40 करोड़ रुपये रही है. जोकि बीते साल में इसी तिमाही के दौरान 7,555 करोड़ रुपए देखने को मिली थी.