एयरहोस्टेस से अभद्रता के मसले पर हिंदू महासभा का पदाधिकारी पकड़ाया
एयरहोस्टेस से अभद्रता के मसले पर हिंदू महासभा का पदाधिकारी पकड़ाया
Share:

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की कोयंबटूर - चेन्नई फ्लाईट में कैबिन क्रू के सदस्यों और एयरहोस्टेस के साथ दुव्र्यवहार की बात सामने आई है। इस मामले में एयरलाईंस द्वारा कार्रवाई करते हुए यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आरोप भी लगाया है गया है। एफआईआर में तीन लोगों पर शराब पीकर महिला यात्री से छेड़छाड़ करने और एयरलाईंस की एयर होस्टेज से अभद्रता और छेड़छाड़ करने का प्रकरण भी दर्ज करवाया गया है,

दरअसल जिन पर कार्रवाई की गई है उनमें एक आरोपी हिंदू महासभा का राज्य सचिव बताया गया है अन्य दो आरोपी अभिभाषक बताए गए हैं। 1 आरोपी को पंद्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि अन्य आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाईंस द्वारा इस घटना की रिपोर्ट चेन्नई पुलिस में दर्ज की गई है। घटना बुधवार की दर्शाई जा रही है। आरोपी शराब के नशे में धुत थे। ऐसे में ये आरोपी मोबाईल से एयरहोस्टेस की फोटो उतारने लगे। विरोध करने पर उनसे अभद्रता की गई। हालांकि इन यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इन आरोपियों में एक हिंदू महासभा का नेता बताया जा रहा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -