बाकी कारो को पीछे छोड़ ये कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, हाईएस्ट बिक्री रिकॉर्ड किया दर्ज
बाकी कारो को पीछे छोड़ ये कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, हाईएस्ट बिक्री रिकॉर्ड किया दर्ज
Share:

हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos ने साबित कर दिखाया है कि सुस्ती के दौर में अच्छी कारें बिक सकती हैं। Seltos ने अक्टूबर, 2019 में 12,800 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर भारतीय बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी Hyundai Creta और Tata Harrier को पीछे छोड़ दिया है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Kia Seltos में स्मार्टस्ट्रीम 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और तीसरा 1.5 डीजल वीजीटी इंजन दिया गया है। टाटा हैरियर के मुकाबले किया सेल्टोस में इंजन के ज्यादा ऑप्शन दिए गए हैं। गियरबॉक्स की बात करें तो सेल्टोस में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन है। कीमत की बात करें तो Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 9.69 रुपये से 15.99 रुपये तक है।

दोनों गाड़ियों के कपरिसों की बात करे तो पावर और स्पेशिफिकेशन में Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 140 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Tata Harrier की एक्स शोरूम कीमत 12,99,755 रुपये से 16,75,755 रुपये तक है। वही  Hyundai Creta में 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल दिया है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1396 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 1582cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 128 Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 26.5 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत 999,990 से 1,567,064 रुपये है।

नयी Vitara Brezza के लांच से पहले जान ले इससे जुडी ये ख़ास बातें

जर्मनी कार कंपनी ऑडी ने इन दो कारो की कीमत में कटौती का किया ऐलान

दिल्ली में आज से शुरू Odd-Even में Ola ने किया ये बड़ा ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -