यहाँ के हीरो बने चूहे, बचा रहे हैं इंसानों की जान
यहाँ के हीरो बने चूहे, बचा रहे हैं इंसानों की जान
Share:

दुनियाभर में कई ऐसे हीरो है जो अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचाते हैं। अब आज हम बताने जा रहे हैं उन हीरो के बारे में जो एक जानवर है और इंसानों को बचा रहे हैं। जी हाँ, सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह सच है। जी दरअसल कंबोडिया में चूहे हीरो होते हैं क्योंकि यहां चूहे हजारों लोगों की जान बचा रहे हैं। आपको बता दें कि कंबोडिया के सियेम रीप प्रांत के त्रापियांग क्रासांग गांव में इन चूहों ने 788,257 वर्ग मीटर की जमीन से बारूदी सुरंगें खोजकर उन्हें नष्ट करने में मदद की है और इसके बाद ये जमीन 19 कंबोडियाई परिवारों को वापस दे दी गई है।

जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक इन चूहों ने 170 बारूदी सुरंगों को खोज निकाला और ये सुरंगे कई सालों से दबी हुई थीं और फटी भी नहीं थी। बताया जा रहा है इनके फटने से लोगों और जानवरों के मरने का डर बना हुआ था और इन सुरंगों को खोजकर नष्ट करने में चूहों को मात्र तीन महीने लगे और उन्होंने हीरो बन सभी की जान बचा ली। जी दरअसल इन चूहों को बारूदी सुरंगें खोजने की ट्रेनिंग दी जाती है और यह ट्रेनिंग एंटी पर्सनल लैंडमाइंस डिटेक्शन प्रो़डक्ट डेवलपमेंट (APOPO) देती है।

इस संस्था की शुरुआत साल 1997 में की गई थी और बतौर अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था के तौर पर इसका पंजीकरण 2017 में किया गया। APOPO ने अपने चूहों की मदद से कंबोडिया, अंगोला, जिम्बाब्वे और कोलंबिया में बारूदी सुंरगों को खोजकर लोगों की जान बचाने का काम किया है और अब तक इन चूहों ने इन देशों में करीब 1।38 लाख से ज्यादा बारूदी सुरंगें खोजी हैं जो वाकई में बहुत ख़ास है।

दुश्मन देश के जासूस को पकड़ने के लिए बना ये अनोखा सॉफ्टवेयर

इस जगह पर पायजामा पहनने पर लोगों को होना पड़ा शर्मसार, अधिकारियों ने ऑनलाइन लगाईं फटकार

असली सांप का जहर अब होगा लैब में तैयार, लाखों लोगों की बचाया जिंदगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -