बारिश को लेकर राजधानी में वार्निंग जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
बारिश को लेकर राजधानी में वार्निंग जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को जमकर बारिश हुई। दोपहर 12.30 बजे से शुरु हुई देर रात तक बरसती रही। बारिश के कारण कलियासोत, भदभदा व केरवा डैम को एक साथ खोलना पड़ा। यह स्थिति बीते तीन सालों बाद बनी थी। कल 25.5 मिमी की बारिश के बाद मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

लगाातार बारिश के कारण मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखा गया है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ.अनुपम काश्यपि के मुताबिक 4 अगस्त तक भोपाल समेत होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, सीहोर व सागर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहा है कि हालात 8-9 जुलाई की तरह हो सकते है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर से लगातार आ रही नमी के चलते बारिश के लिए अनुकूल सिस्टम बना हुआ है। इसी कारण 2 से 4 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम केंद्र ने बताया कि नमी का क्षेत्र मध्य उतर प्रदेश व गुजरात में भी बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात से कर्नाटक के तटीय इलाकों में बने सिस्टम से भी खूब नमी आ रही है। इससे भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -