क्या आपने कभी देखें है दुनिया के ये अजीबोगरीब गांव
क्या आपने कभी देखें है दुनिया के ये अजीबोगरीब गांव
Share:

क्या आपके गांव का नाम facbook.com ,snapdill.com, twitter.com है क्या ?? अरे हम मज़ाक नहीं कर रहे है यह बिलकुल सच है की ऐसे भी कुछ गांव है जिनके नाम ऐसे है जो आपने कभी सुने ही नहीं होंगे। जी हाँ उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी ‘Snapdeal.com नगर‘ नाम का गांव भी मौजूद है। यही नहीं गांवों के ऐसे कई सारे किस्से हैं जो आपको पता नहीं होंगे। जी हां कुछ ऐसे ही मज़ेदार और भौंचक्का करने वाले किस्से जो आपको थोड़ा हंसाएंगे भी और जानकारियां भी देंगे। आइए जानते है उनके बारे में -

1. एक किडनी वाला गांव – नेपाल मेें एक गांव इसलिए मशहूूर है क्योंकि इस गांव में हर इंसान एक किडनी के सहारे है। चौंक गये न!!!! यहां के लोग अपनी एक किडनी अपना पेट पालने के लिए केवल 2000 में बेच चुके हैं। तबसे इस गांव का नाम अब ‘किडनी वैली’ पड़ गया है। पहले इस गांव के नाम ‘होकसे‘ हुआ करता था।

2. गांव का अपना अलग सूरज- ‘विगानेला’ इटली का एक छोटा-सा गांव है, जो मिलान की एक गहरी घाटी के नीचे स्‍िथत है। घाटियों से घिरा होने के कारण यहां सर्दियों में तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्‍कुल भी नहीं पहुंच पाती। इस कारण कुछ लोकल इंजीनियर्स और आर्किटेक्‍ट्स ने मिलकर एक बड़ा-सा आइना बनाया है, जिससे रिफ्लेक्‍ट होकर धूप की किरणें इस गांव में पहुंच जाती हैं और पूरा गांव रोशन हो जाता है।

3. बिना दरवाज़े का गांव- भारत के महाराष्ट्र में ‘शनि सिंगनापुर‘ नाम के इस गांव में किसी भी घर में एक भी दरवाज़ा नहीं है। यह गांव पूरे देश में अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है। यहां लोगों को चोरी की चिंता भी नहीं है। लोगों का मानना है कि शनि महाराज ही उनके घरों की रक्षा करते हैं। शनि महाराज के प्रकोप के चलते यहां कोई चोर भटकता तक नहीं।

4. एम्सटर्डम में डाइमेंशिया- एम्सटर्डम के पास एक गांव है,जिसे ‘डाइमेंशिया’ नाम दिया गया है। यहां के करीब 152 निवासियों में हर किसी को कुछ न कुछ समस्‍या है। इस डाइमेंशिया गांव में थिएटर, गार्डन और डाकघर सब कुछ है। यहां हर एक घर में कैमरे लगे हैं, ताकि हर चीज़ पर निगरानी रखी जा सके। इतनी सुविधा होने के बाद भी परेशानी है।

5. ये गांव है पूरा नीला- ‘जुज़कार’ नाम का यह गांव स्पेन में स्थित है। यहां पर हर किसी के घर का रंग नीला है। 2011 में सोनी पिक्‍चर्स की ओर से एक थ्रीडी फिल्‍म के लिए यहां 12 युवाओं ने अपने घरों को नीले रंग से नहला दिया। उसके बाद धीरे-धीरे सभी ने अपने घरों को भी नीला कर दिया।

6. हर कोई है यहां बौना- चीन के ‘सीच्वान’ राज्य में एक ऐसा गावं हैं जहां के लगभग आधे निवासियों का क़द, लोगों के औसत क़द की तुलना में बहुत कम है। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों के कद ‘तीन फीट दस इंच’ से लेकर ‘दो फीट एक इंच’ के बीच है।

7. गांव के नाम- आपने आजीबो-ग़रीब तरह के गांवों के नाम तो सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी Snapdeal.com नगर नाम का गांव भी मौजूद है। ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ़ शौक में ये कहकर बुलाया जाता है, बता दें कि ये अब इसका ऑफिशियल नाम भी है।

गिरगिट भी देते है इंसानी पोज़, देखिये तस्वीरों मेंwink

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -