किसे हार्दिक पंड्या कैरेबियाई मूल के लगते हैं
किसे हार्दिक पंड्या कैरेबियाई मूल के लगते हैं
Share:

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पंड्या भाइयों की जोड़ी ऑफ फील्ड और ऑन फील्ड काफी चर्चा में रहती है. मैदान के बाहर दोनों भाई एक दूसरे के साथ मस्ती करते का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में क्रुणाल ने बताया कि हार्दिक पंड्या कैरेबियाई मूल के लगते हैं न कि भारतीय. एक कार्यक्रम के दौरान क्रुणाल ने कहा कि हार्दिक बचपन से ही वेस्ट इंडीयन (कैरेबियाई) की तरह दिखाई देता है. क्रुणाल ने कहा, 'जब कभी उसे (हार्दिक) कोई काला कहकर बुलाता था, तो मेरी मां उनके साथ लड़ने लगती थी कि वह काला नहीं है. मैं हमेशा मां को कहता था कि आप लड़ क्यों रहे हो आपका बेटा काला है और अगर कोई उसे काला कहकर बुलाता है, तो वह गलत नहीं हैं.'

क्रुणाल ने साल 2003 के एक मजेदार वाकये को याद किया जब केन्या के खिलाड़ियों ने सोचा कि हार्दिक पांड्या केन्या का रहने वाला है और उन्हें लगा कि वह भारतीय नहीं है. क्रुणाल ने कहा कि 'एक बार केन्या की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2003 से पहले बड़ौदा में प्रैक्टिस करने आई थी. केन्या के खिलाड़ी बस की प्रतीक्षा कर रहे थे. हार्दिक उस समय कैरेबियन बच्चे की तरह दिखता था, न कि भारतीय.'

कृणाल ने आगे कहा, 'बड़ौदा में बच्चे केन्या के खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उन्हें ऑटोग्राफ नहीं दे रहा था. अचानक, उन्होंने हार्दिक को देखा और सभी के बीच, उन्होंने हार्दिक को अकेले ऑटोग्राफ दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि हार्दिक पंड्या उनके देश से है. इस कारण उन्होंने इसे ऑटोग्राफ दिए.' आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों के खेलने में भी समानता है. दोनों ही ऑलराउंडर हैं.

 

IPL : आईपीएल में देखने को मिली पाकिस्तान की झलक, पांड्या-मैक्लेंघन ने ऐसे मनाया जश्न

देखें वीडियो : राहुल-पांड्या ने बीच मैदान पर पहनी एक-दूसरे की जर्सी, भावुक कर देंगी ये ख़बर

IPL 2018 : इस छोटे कद के खिलाड़ी ने 62 रनों की पारी में चौके-छक्के से पूरे किए 56 रन...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -