बम धमाकों के दोषी भटकल को सजा ए मौत
बम धमाकों के दोषी भटकल को सजा ए मौत
Share:

हैदराबाद :  सोमवार को तेलंगना की एक अदालत ने आतंकी यासीन भटकल और अन्य चार लोगों को सजा ए मौत देने का ऐलान किया है। कोर्ट ने कहा है कि भटकल तथा उसके साथियों ने जो कृत्य किया, वह कभी भी क्षम्य नहीं हो सकता है, इसलिये इन्हें फांसी दे दी जाये।

कोर्ट ने वर्ष 2013 के दौरान दिलसुखनगर में हुये दोहरे बम धमाकों के मामले में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के वरिष्ठ कमांडर यासीन भटकल समेत असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, रियाज भटकल और जिया उर रहमान को दोषी सिद्ध किया है। कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाते हुये फांसी पर लटकाने का हुक्म दिया।

सजा सुनाने के तुरंत बाद ही भटकल और अन्य चारों दोषियों को पुलिस कस्टडी में जेल ले जाया गया। कोर्ट की सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग तो मौजूद थे ही वहीं कोर्ट परिसर में भी भारी पुलिस बल तैनात था। गौरतलब है कि बम धमाकों के कारण 18 लोगों की जहां मौत हो गई थी वहीं 100 से अधिक लोग घायल भी हो गये थे।

1993 बम धमाकों के साथ न जोड़ा जाए मेरा नाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -