गणतंत्र स्पेशल : दोस्तों और परिजनों को कुछ इस तरह करें विश
गणतंत्र स्पेशल : दोस्तों और परिजनों को कुछ इस तरह करें विश
Share:

कल देश भर में राष्ट्रीय त्यौहार 26 जनवरी की धूम रहेगी. आजकल जमाना सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प का है इसी वजह से किसी भी त्यौहार के आने से महीनो पहले लोग उसके विशिंग मेसेजेस भेजने लगते है.

चलिए दिखाते है आपको गणतंत्र दिवस परेड की झलकियों का टीजर (Video)

अगर आप भी अपने किसी मित्र या परिजन को गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते है तो हम आपके इसके लिए कुछ बेहतरीन सन्देश बताएंगे, लेकिन उसके पहले आईये गणतंत्र दिवस से जुडी कुछ ज़रूरी बातें जान लेते है.

26 जनवरी से जुडी रोचक बातें

26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागु किया गया था. इस संविधान को भीमराव आंबेडकर की अध्यक्षता वाली समिति ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हाथ से लिखा था. इसी दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मानते है. आपको जानकर गर्व महसूस होगा की भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा है.

इस राष्ट्रिय त्यौहार को देश भर में तिरांडे फहरा कर मनाया जाता है. राजधानी दिल्ली में नेशनल परेड का आयोजन किया जाता है. ये समारोह पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए मशहूर है. इन मेसेजेस की मदद से करे अपने परिजनों को गणतंत्र दिवस पर विश-

वो फिर आया है नए सवेरे के साथ,

मिल जुलकर रहेंगे हम एक-दूजे के साथ,

वो तिरंगा कितना प्यारा, वो है देखो सबसे न्यारा,

आने ना देंगे इसपे आंच, इसी भावना के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामना करो स्वीकार।

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, भेष, परिवेश, पर हम सब का एक है गौरव,

राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वो शमा जो काम आए अंजुमा के लिए,

वो जज्बा जो कुर्बान हो जाए वतन के लिए,

रखते हैं हम वो हौंसला भी,

जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए। गणतंत्र दिवस की बधाई

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाएं हैं कितने दीप बुझा कर,

मिली है जब ये आजादी तो फिर से आजादी को,

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर। हैप्पी रिपब्लिक डे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -