1.24 लाख टन दालें हुई जब्त, भाव कम होने के आसार
1.24 लाख टन दालें हुई जब्त, भाव कम होने के आसार
Share:

नई दिल्ली : मानसून सीजन में नरमी के कारण दालों का उत्पादन भी कम हुआ है जिस कारण इसके भावों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आम आदमी के साथ ही सरकार भी दालों की इस बढ़ती कीमत को लेकर चिंतित नजर आई है. क्योकि दाल की आसमान छूती कीमतों में लोगों की थाली से दाल को जैसे गायब ही कर दिया है. दालों की इस बढ़ती कीमतों को देखते हुए ही सरकार के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत देश के कई राज्यों से बहुत अधिक मात्रा में दाल का भंडार भी जब्त किया गया है.

मामले में आपको बता दे कि अब तक देश में करीब 10,903 छापों को अंजाम दिया गया है. और साथ ही यह बात भी सामने आई है कि सरकार ने 1,24,209 टन दालें जब्त की है. इस दौरान मंत्रालय के द्वारा यह खबर सामने आई है कि थोक एवं खुदरा बाजारों में भी दालों की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है.

इस दौरान ही यह भी कहा गया है कि थोक बाजारों में अरहर की दाल में प्रति क्विंटल 2400 रूपये से भी अधिक की गिरावट सामने आई है. गौरतलब है कि सरकार ने यह कहा था कि छापेमारी की दाल आने के बाद बाजारों में इसकी कीमतों में भी गिरावट देखी जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -