नई दिल्ली : कभी देश में प्याज की कीमतें बढ़कर रुलाती है तो कभी कम होकर. जी हाँ, फ़िलहाल प्याज के हाल कुछ खास नहीं बने हुए है. इसको देखते हुए ही सरकार भी अपने कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही है. बताया जा रहा है कि प्याज की खरीद के लक्ष्य को बढ़ाते हुए सरकार के द्वारा किसानों से बफर स्टॉक के लिए 20 हजार टन प्याज खरीदने का काम किया गया है.
मामले में यह सुनने में आ रहा है कि सरकार इस बफर स्टॉक का इस्तेमाल प्याज की कीमतों पर निकट भविष्य में काबू पाने के लिए करने वाली है. बता दे कि बीते वर्ष के दौरान सरकार ने 8,000 टन प्याज की खरीद को अंजाम दिया था. इसको देखते हुए सरकार अभी से ही सतर्क हो गई है.
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा ही इस वर्ष में जुलाई-जून रबी सीजन के दौरान 15,000 टन प्याज खरीदने की योजना बनाई गई थी. इस मामले में जानकारी पेश करते हुए फूड मिनिस्टर रामविलास पासवान का यह बयान सामने आया है कि सरकार ने इस बार 20,000 टन प्याज ख़रीदे है जोकि सरकार के लक्ष्य से भी कई ज्यादा है.