2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

भारतीय Railway की स्थापना कब हुई
– 16 अप्रैल 1853

भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली
– 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक

भारत की पहली विधुत रेल कौन सी थी
– डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)

भारतीय रेलवे ने किस साल कोYear of RailUsersघोषित किया था
– 1995 को

भारत का सबसे लंबा Railway ट्यूनल कौन सा है
– पीर पंजल रेलवे ट्यूनल

मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के मध्य चलती है
– भारत और बंगलादेश

भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय की थी
– 34 कि.मी.

भारतीय Railway का मुख्यालय कहाँ स्थित है
– नई दिल्ली में

भारतीय Railway पर किसका एकाधिकार है
– भारत सरकार का

भारतीय Railway को कितने जोन में बांटा गया है
– 17 जोन

किस रेल का रूट सबसे लम्बा है
– विवेक एक्सप्रेस

Railway staff collage कहाँ पर स्थित है
– वडौदरा में

भारत में सबसे पहले Railway timetable किसने बनाया था
– जार्ज ब्रैडशा ने

भारत का सबसे बडा Railway जंक्शन कहां पर स्थित है
– मथुरा में

Indian Railway म्यूजियम कहाँ पर स्थित है
– चाणक्यापुरी (नई दिल्ली)

भारत का पहला कम्पयुट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ
– नई दिल्ली

जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई
– 1991 में

भारत के किन राज्यों में railway सुविधा नही है
– मेघालय और सिक्किम

भारत का सबसे बडा railway platform कहां पर स्थित है
– गोरखपुर में

भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन बना
– जोन मथाई

ब्राड गेज रेल की चौडाई कितनी है
– 1.676 मीटर

भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है
– शताब्दी एक्सप्रेस

.रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था
– 1905 मे

भारत का सबसे लंबा railway पूल कौन सा है
– नेहरू सेतु

भारत का सबसे व्यस्त railway स्टेशन कौन सा है
 – लखनऊ

भारत की पहली मैट्रो ट्रेन कहाँ चली
– कोलकाता

रेल बजट पेश करने वाला पहला भारतीय
– जोन मथाई

भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी
– ममता बैनर्जी

ndian railway का एशिया में कौन सा स्थान है
– पहला

Indian railway का विश्व में कौन सा स्थान है
– दूसरा

भारत की पहली railway सुरंग का क्या नाम था
– पारसिक रेलवे

भारत का सबसे बडा railway यार्ड कहां पर स्थित है
– मुगल सराय

फिर से चलें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की ओर

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक होगें ऐसे प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -