नई दिल्ली : हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा 2 लाख रूपये की नकद आभूषण खरीद पर लगाए जाने वाले 1 फीसदी टैक्स कलेक्शन एट सोर्स को वापस लिए जाने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट में इस 1 फीसदी टैक्स के बारे में बताया था. इसके अंतर्गत यह बात सामने आई थी कि 1 जून से दो लाख रूपये या इससे अधिक के आभूषण की नकद खरीदी करने पर एक फीसदी टीसीएस लगाया जाना था.
अब सरकार के द्वारा इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है. माना जा रहा है कि सरकार का यह फैसला उपभोक्ताओं को अधिक लाभ पहुँच सकता है.
अब उपभोक्ताओं को दो लाख रूपये तक के नकद आभूषण खरीदने पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह खबर व्यापारियों के लिये भी अच्छी है. लेकिन बता दे कि सरकार ने आभूषणों पर एक फीसदी अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को वापस नहीं लिया है. गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले को लेकर आभूषण कारोबारियों ने काफी लम्बी हड़ताल भी की थी.