नई दिल्ली: आयात में तेज गिरावट का दौर चल रहा है लेकिन इसका फायदा सरकार को व्यापार घाटे में कमी के रूप में मिल रहा है. अप्रैल में आयात में 23 फीसदी की कमी के कारण सरकार का विदेश व्यापार घाटा 4.8 अरब डालर तक सीमित रह गया है.इसी तरह इस माह सोने के आयात में 60.47 फीसदी की कमी दर्ज की गई.
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2016 में देश के निर्यात में 6.74 फीसद की गिरावट आई.इस अवधि में 20.56 अरब डालर का निर्यात किया गया.जबकि गत वर्ष अप्रैल में 22.05 अरब डालर का निर्यात हुआ.लेकिन इस माह आयात में कमी की गति तेज रही.इस वर्ष देश में 25.41 अरब डालर की वस्तुओं का आयात हुआ, जबकि पिछले साल 33 अरब डालर का आयात किया गया था.इस अवधि में देश का व्यापार घाटा 10.99 अरब डालर रहा था.
इसी तरह अप्रैल 16 में सोने के आयात में भी कमी हुई.इस अवधि में 1.2 अरब डालर का सोना आयात किया गया.जबकि पिछले साल 3.1 अरब डालर का सोना आयात किया गया था.माना जा रहा है कि आयात में कमी अर्थ व्यवस्था की सुस्ती से जुडी है.