लंबे इंतज़ार के बाद गूगल ने 2015 के नेक्सस स्मार्टफोन का खुलासा कर ही दिया है। सेन फ्रांसिसको में आयोजित इवैंट में कंपनी ने LG द्वारा बनाए गए 5X व Huawei द्वारा बने 6P को दुनिया के सामने पेश किया। दोनों हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां 5X की शुरुआती कीमत 379 डॉलर हैं वहीं 6P की शुरुआती कीमत 499 डॉलर रखी गयी है।
उम्मीद लगाई जा रही है की दोनों ही डिवाइस अक्टूबर माह के अंत तक उपलब्ध हो सकेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होंगे। दोनों मोबाइल की सबसे खास बात यह है की इसमें नेक्सस इंप्रिंट फिंगरप्रिंट सेसर दिये गए हैं।
आगे की स्लाइड-शो में आप देख सकते हैं दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स-